‘रामायण’ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक


लॉकडाउन की वजह से नेशनल दूर दर्शन पर री टेलीक्सट होने वाला धारावाहिक ‘रामायण’ कई रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है। रामानंद सागर के इस पुराने शो को लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त प्रसिद्धि मिल रही है। पहले ‘रामायण' ने साल 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाले प्रोग्राम होने का रिकॉर्ड बनाया, अब ‘रामायण’ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है।