भोपाल. गर्मी ने मई माह की दूसरी ही तारीख से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया है, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। हवाओं के बदले रुख से अगले सप्ताह इसमें एक दो डिग्री का और इजाफा हो सकता है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान खंडवा और खरगौन में दर्ज किया गया। यहां पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम का मिजाज कम से कम दो दिन तक बदलने की संभावना नहीं है।
देश के कई हिस्सों में ऊपरी हवाओं में चक्रवात और द्रोणिका बनने के कारण प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में बदलाव आया। इसकी वजह से लगातार पिछले चार दिन तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलीं। अब अगले 24 घंटे के दौरान महाकौशल अंचल में आने वाले छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट, विंध्य के सीधी और सिंगरौली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। बाकी राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम का मिजाज कम से कम दो दिन तक बदलने की संभावना नहीं